स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन एवं प्रबंधन के मध्य परामर्श बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
आज स्थानीय प्रधान कार्यालय (LHO), लखनऊ के सभागार में स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक समस्त नेटवर्क, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के साथ Circle Consultative Meeting का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में बरेली परिक्षेत्र से एसोसिएशन के उप महामंत्री कामरेड नवींद्र कुमार जी ने प्रतिनिधित्व करते हुए सक्रिय भागीदारी निभाई। साथ ही एसोसिएशन की ओर से लखनऊ मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री कामरेड डॉ. डी.के. सिंह तथा सभी मॉड्यूल के उप महामंत्रीगण भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान बैंक प्रबंधन और स्टाफ एसोसिएशन के बीच कर्मचारियों के हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक एवं सफल वार्ता हुई। यह बैठक सहयोगात्मक संबंधों को सशक्त बनाने एवं कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई I
